विशेष कार्याधिकारी शैलेश कुमार पंत ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बेरीनाग के ग्राम पंचायत भुनेश्वर व राईघरश्यारी में ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क और जनसंवाद किया। साथ ही कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
ग्राम पंचायत भुवनेश्वर में श्रीमती राधा रावल ग्राम प्रधान जी की अध्यक्षता में जनसंवाद किया गया जिसमें पशुपालन , शिक्षा उद्यान,कृषि, मनरेगा, पंचायती राज, स्वजल , चिकित्सा ,समाज कल्याण एनआरएलएम , बालविकास व अन्य विभागों द्वारा विभाग की जनकल्याण हेतु चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई व साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया गया जनसंवाद के पश्चात श्री पंत जी द्वारा सीएससी सेंटर भुवनेश्वर व मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का निरीक्षण व लाभार्थियों से वार्ता की गई उसके उपरांत ग्राम पंचायत राईघरस्यारी में ग्रामप्रधान श्रीमती प्रभा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभागों द्वारा जनहित की योजनाओं की जानकारी दी गई बैठक के दौरान मुख्य रूप से जंगली जानवर से हो रही खेतों के नुकसान व खड़िया खान से कृषि योग्य भूमि प्रवाहित होने की समस्या ग्रामीणों के स्तर से आई तत्पश्चात मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी तहसीलदार हिमांशु जोशी , प्रणय अग्रवाल, मनोज सिंह बनकोटी, रश्मि तिवारी , कुलदीप सिंह बोहरा, दीपक मेहता, हुकुम बोरा, प्रेम प्रकाश बाफिला, सपना आर्या, भूपेश कार्की, हिमांशु पांडे , संजय भट्ट, ललित मोहन रावल, शंकर राम मनीषा बिष्ट , पवन चौहान व स्थानीय जनमानस उपस्थित थे ।