पौड़ी शहर में पानी सफ्लाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व यातायात व्यवस्था में आ रही कठिनाईयों में सुधार के अवसरों का विश्लेषण हेतु नगर पालिका सभागार पौड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने शहर की समस्याओं को लेकर अपनी-अपनी बात रखी।
कार्यशाला में कार्यक्रम निदेशक मनोज पाण्डे ने कहा कि पौड़ी शहर में पानी सफ्लाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था आदि में आ रही कठिनाईयों में सुधार हेतु विभागों की सेवाओं को आम जनता के लिए अधिक सुगम, व्यवहारिक तथा पारदर्शी बनाये जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सुझाव प्राप्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में जो सुझाव प्राप्त हुए हैं उन्हें उच्च अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा, जिससे शहर में हो रही कठिनाईयों को जल्द दुरूस्थ किया जा सकेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि कार्यशाला में जो समस्याएं रखी गई हैं, उनमें से कई समस्याओं का समाधान जल्द किया जायेगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर में पार्किंग की समस्या, पेयजल व कूड़ा प्रबंधन की समस्या रखी गई तथा उनसे संबंधित अधिकारी द्वारा समस्याओं को दुरूस्थ करने हेतु उनकी राय भी ली गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, आरटीओ अनिता चंद, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस0के0 रॉय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, एसडीओ वन विभाग लक्की सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमंत नेगी, उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, सचिव टैक्सी यूनियन जगमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।