आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में अंतर-विश्वविद्यालय सांस्कृतिक उत्सव ‘लम्हे-2023’ का आयोजन
आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू) का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘लम्हे 2023’ का आरम्भ धूमधाम के साथ हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। पहला दिन संगीत, कला, क्विज़, फैशन, रॉक बैंड और हास्य सहित रोमांच और मनोरंजन से भरा था।
उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू), डॉ. विनय राणा द्वारा एक डीब्रीफिंग सत्र के साथ हुई और उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों से आये छात्रों का स्वागत किया। डॉ. राणा ने उत्सव में विभिन्न विश्वविद्यालयों की भारी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं छात्रों को दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रतिभा और रचनात्मकता प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद माननीय कुलपति डॉ. रविकेश श्रीवास्तव का उद्घाटन भाषण हुआ। अपने भाषण में माननीय कुलपति ने छात्रों को कार्यक्रमों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित किया।
उन्होंने अगले दो दिनों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की ओर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया और छात्रों से अपनी प्रतिभा दिखाने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे बिना किसी हिचकिचाहट के उचित समय में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कहा। कुलपति ने एक कामयाब आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के डीन, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट डीन, चीफ प्रॉक्टर और आईक्यूएसी निदेशक, अध्यापक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
लम्हे के पहले दिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा माइंड कॉन्क्लेव, इनोव-स्प्रिंट और कॉर्पोरेट गेम्स जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल ऑफ लॉ ने वाद विवाद (कानूनी बहस), लीगल कैमरा का आयोजन किया, जबकि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने स्वीट ट्रीट कलिनरी कॉन्टेस्ट और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने क्रिएटिव राइटिंग और ओपन माइक का आयोजन किया, जिससे छात्रों में हर्षोल्लास की भावना बनी रही, जबकि स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिजाइन ने आरजे हंट और फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की।
दिन के मज़ेदार कार्यक्रम सुर संगम (एकल और युगल गायन), वॉर ऑफ़ बैंड्स – बैंड कॉम्बैट, और ग्रैंड्योर – द फैशन शो थे। कार्यक्रम के पहले दिन का समापन डीजे नाइट के साथ सफलतापूर्वक हुआ।