हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में नगर निगम(बड़ा मीटिंग हाॅल) रूड़की परिसर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।
’’तहसील दिवस’’ में कुल 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में सिंचाई, राजस्व, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, पानी की निकासी, राशन कार्ड बनाये जाने आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।
’’तहसील दिवस’’ में श्री फैयाज कमलपुर इकबालपुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग की वजह से जल भराव की समस्या आने के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौका मुआयना करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। श्री अब्दुल करीम गाधारोना ने सार्वजनिक रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के सम्बंध में अपना अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आज ही निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री जाकिर अलमासपुर ने चेकरोड से अवैध कब्जा हटवाये के सम्बंध में बताया, जिस पर इसी सप्ताह चेकरोड की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये, श्रीमती ओमवती भंगेड़ी महावतपुर ने विद्युत बिल माफ किए जाने संबंधी अपना आवेदन दिया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने श्रीमती ओमवती को बिजली की लाइन कटी होने की वजह से सोलर लाइट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा ओमवती से कहा कि वे छोटी-छोटी किश्तों में बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। श्री विजन्द्र सिंह धर्मपुर रुड़की एवं श्री मांगेराम मूलदासपुर माजरा ने पैमाइश कराने का अनुरोध तहसील दिवस में रखा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 10 दिन के भीतर पैमाइश कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।