मतदान के लिए प्रेरित कर बनें जागरूक नागरिक
पौड़ी जिले में विभिन्न स्थानों में मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जारी हैं। कायक्रमों की श्रृखंला में शपथ, पोस्टर, दीवारों में संदेश लेखन और मेहंदी सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
मतदान जागरुकता कार्यक्रम के तहत विकासखंड एकेश्वर के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विकासखंड खिर्सू स्थित जीआईसी मरखोड़ा और जनता इंटर कॉलेज जामणाखाल में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इधर तहसील कार्यालय सतपुली में निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। पौड़ी तहसील कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता मंचों के साथ जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। शपथ के दौरान वहां उपस्थित मतदाताओं को मतदान के दिन स्वयं वोट डालने के साथ ही अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। वहीं विकासखंड कल्जीखाल में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग बूथों पर बूथ जागरुकता ग्रुप की ओर से मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को कहा गया कि मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी कर जनता अपने पंसद का योग्य प्रत्याशी चुनती है और वोट की ताकत से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है।