पैडुलस्यूं: नए साल की 11 जनवरी से मचेगी मकरैण की धूम
मकरैण मेला समिति की दूसरी बैठक आज संपन्न हुई जिसमें आयोजन का खाका तैयार किया गया कार्यक्रम तय है और कार्यक्रम के संयोजन के लिए जिम्मेदारियां भी तय की गई। यह बैठक स्थानीय बाजार परसुण्डाखाल में आहूत की गई।
निर्णय लिया गया कि 4 दिवसीय कार्यक्रमों में 11 -12 जनवरी काे महिला रस्साकशी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा विभिन्न गांव की टीम इसमें प्रतिभाग करेंगी। तथा 13-14 जनवरी काे सांस्कर्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
बताया गया कि आगामी 19 दिसम्बर से क्रिकेट, फुटवाल, बालीवाल की प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजन में नई प्रतिभाओं को अवसर देने के साथ ही मातृ शक्ति की सहभागिता के लिए इस बार खासतौर से महिला फुटबॉल का भी आयोजन किया गया है।
निर्णय लिया गया क्रिकेट में विजेता टीम को रु. 21000/- और उपविजेता को 11000/ तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100/- पुरस्कार रखा गया है।
वालीवाल व रस्साकसी में विजेता टीम को 5100/-
उपविजेता को 2500/-
तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1100/- का नकद पुरस्कार रखा गया है। महिला व पुरुष वर्ग में मैराथन का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मकरैण मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, प्रशांत रावत, प्रभात रावत, कुलदीप गुंसाई, सुखजीत नेगी,भूपेंद्र, प्रदीप रावत, लक्ष्मण रावत, तेजपाल सिहं, मुकेश पटवाल, संजय कठैत, वीरेन्द्र सिहं, हरेन्द्र रावत आदि लाेग माैजूद रहे।