मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में डेंगू की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद को डेंगू रोग से मुक्त बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी जमा हो तो उसका निस्तारण तत्काल करें। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई के अलावा दवाई का भी छिड़काव करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 19 व 20 जुलाई, 2022 को समस्त कार्यालयों में साफ पानी रखने, कार्यालय में साफ-सफाई तथा एकत्रित हुए बरसाती पानी को हटाने के लिए प्रेरित करें तथा उसकी फोटोग्राफ्स प्राप्त कर उसका डाटा तैयार करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि होटल, रेस्टोरेंटों में भी डेंगू के प्रति अभियान चलाएं तथा उनके द्वारा टंकियों में रखेे पानी की जांच करेें। कहा कि टंकियों में दूषित पानी पाया जाता है तो उन्हें प्रतिदिन नये पानी भरने को कहें। उन्होंने पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में डेंगू की रोकथाम हेतु बैठक कर उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों तथा सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू के लक्षण तथा डेंगू से बचने के उपाया हेतु पोस्टर चस्पा करें। जिससे लोग डेंगू के प्रति सावधानी बरत सकेंगे। उन्होंने कृषि, पर्यटन, उद्यान, मत्स्य सहित अन्य विभागों निर्देशित किया कि डेंगू से रोकथाम हेतु समय-समय पर गतिविधि करते रहें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, डॉ0 गोविंद पुजारी, डॉ0 रश्मि, डॉ0 आशीष गुसांई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।