Slider

जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 मध्य नजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे तथा एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से आज समस्त विधानसभाओं के नामांकन कक्षों, एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन कक्ष के बाहर सैनेटाइजर तथा कूड़ादन रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नामांकन कक्षों में कार्य कर रहे कार्मिक नियमित रूप से मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र व नामांकन किया जा रहा है उनकी जानकारी पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नामांकन कक्षों में तैनात आरओ व कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नामांकन कक्षों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा की नामांकन प्रक्रिया 03ः00 बजे तक ही करें। कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन करते समय सही स्थान पर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। कहा की प्रत्याशियों के पत्रों की भली-भांति जांच करना करें। इसके अलावा एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *