राजनीति

पौड़ीः आधारहीन खबर पर हिंदुस्तान समाचार को नोटिस

पौड़ीः आधारहीन खबर पर हिंदुस्तान समाचार को नोटिस
मंगलवार को दिनांक 03 अगस्त, 2021 को दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान में प्रकाशित ‘‘उत्तराखंड के लाखों घरों लगा दिए नल पर जल नही, राज्य के लोगों ने उठाए सवाल‘‘ खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल संबंधित अधिकारी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिस पर अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कोटद्वार गढ़वाल द्वारा प्रकाशित खबर में जनपद से संबंधित समाचार को आधारहीन बताते हुए मुख्य सम्पादक दैनिक हिन्दुस्तान, देहरादून को समाचार का खण्डन करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कोटद्वार सरिता गुप्ता ने दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ‘‘पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के पाली डब/पाली, क्यार, सुराड़ी, चैलूसैंण, मथगांव, विरमोली, नैल, रैंस, कर्थी सिलोगी, मस्ट, मस्टखाल ऐसे गांव है, जहां पानी नहीं है और कनैक्शन लगा दिये गये है‘‘ के संबंध में मुख्य सम्पादक दैनिक हिन्दुस्तान, देहरादून को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रकाशित इस खबर में जनपद से किसी भी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी के बयान लिये बिना ही एवं धरातल पर जाये बिना तथा ग्रामों की वस्तुस्थिति का संज्ञान लिये बिना ही प्रकाशित की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त ग्रामों में से ग्राम पाली डब/पाली, सुराड़ी, चैलूसैंण, विरमोली, नैल, कर्थी सिलोगी, मस्टखाल ग्राम, भैरवगढ़ी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना से लाभान्वित है, जिनमें वर्तमान में पेयजल आपूर्ति सुचारू है। यदा-कदा विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने, नदी में अत्यधिक गाद आ जाने अथवा पम्पों में खराबी आ जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होती है, जिसे समय-समय पर ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाती है। बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम क्यार, रैंस, मथगांव, कर्थी एवं मस्ट ग्रामों की पेयजल योजनायें ग्राम सभा के रख-रखाव में है, जिनकी योजनायें पुरानी होने से कभी-कभी क्षतिग्रस्त होने पर पेयजल आपूर्ति बाधित होती है। इन पेयजल योजनाओं में पेयजल आपूर्ति मानकों के अनुरूप बढ़ाये जाने हेतु रेट्रोफिटिंग की आवश्यकता है, जिसके प्राक्कलन विरचन का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इन पेयजल योजनाओं में पूर्व में जल स्तम्भों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती थी तथा वर्तमान में जल जीवन मिशन के अनुसार कनैक्शन दिये जाने/रेट्रोफिटिंग का कार्य गतिमान है। उन्होंने दिनांक 03 अगस्त, 2021 को दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान में प्रकाशित ‘‘उत्तराखंड में जल के बिना लाखों घरों में लगा दिए नल‘‘ में जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत गांवों की खबर को आधारहीन बताते हुए खबर का खण्डन करने हेतु मुख्य सम्पादक दैनिक हिन्दुस्तान देहरादून को पत्र प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *