पौड़ी विशल्डः तेरी मिट्टी में मिल जावां, तेरे खेतों में लहरावां
विकासख्ंड पाबौ के विशल्ड गांव निवासी एक जांबाज भूपेंद्र नेगी ने मां भारती के चरणों में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। वह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास टैंक से श्योक नदी पार करने के अभ्यास में शामिल था। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सेना के जेसीओ सहित पांच जवानों की मौत हो गई।
शहीद हुए पांच जांबाजों में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ग्राम विशल्ड क जवान भूपेंद्र नेगी पुत्र श्री कुंवर सिंह नेगी शामिल हैं। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा धन सिंह रावत ने भूपेंद्र की शाहदत को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा हैः
आज लद्दाख में T-72 टैंक के नदी पार करते समय जल स्तर बढ़ने से भारतीय सेना के पांच जवानों के शहीद होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार मिला। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में वीर जवानों की शहादत को हम सभी कोटि कोटि नमन करते हैं।
ॐ शांति