पेंशनरों की आयकर में कटौती
मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि माह फरवरी,2022 में पेंशनरों की वित्तीय वर्ष 2021-22 की पेंशन का आगणन कर आयकर परिधि में आने वाले पेंशरों की आयकर कटौती की जानी है। उन्होंने बताया कि आयका परिधि में आने वाले समस्त पेंशनर अपनी आयकर आगणन कर, आगणन में 80सी के अन्तर्गत की गयी कटौती के मय साक्ष्य सहित आगामी 15 फरवरी 2022 तक कोषागार/सम्बधित उपकोषागारों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिससे तत्पश्चात ही पेंशनरों की माह फरवरी 2022 की पेंशन आहरित की जा सकेगी।?