Slider

मतदान को प्रशिक्षित हुए कार्मिक

मतदान को प्रशिक्षित हुए कार्मिक
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर प्रेक्षागृह पौड़ी तथा प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल कार्मिक 1580 शामिल थे। प्रेक्षागृह पौड़ी में 724 में से 705 तथा पेक्षागृह घुड़दौड़ी में 856 में से 842 कार्मिक उपस्थित थे। आयोजित प्रशिक्षण में प्रेक्षागृह पौड़ी 19 व प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में 14 कार्मिक अनुपस्थित रहे। आयोजित प्रशिक्षण में कुल 33 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
कार्मिक विधानसभा निर्वाचन-2022 सहायक नोडल अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 33 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों द्वारा कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं दिया है तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 के प्रावधानों के अनुसार थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में कार्मिकों को ईवीएम मशीन, लेखन सामाग्री सहित विभिन्न जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारी/अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है वह आवश्यक रूप से मेडिकल टीम द्वारा कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *