प्राथमिक शिक्षकों की बंपन पदोन्नति पर संघ ने जताया शिक्षा मंत्री का आभार
उ०रा०प्रा०शि०संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गढ़वाल के लंबी जद्दोजहद व संघर्ष के बाद माननीय लोकप्रिय शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत जी के निर्देश व अनुमोदन के बाद प्राथमिक शिक्षकों की बंपर पदोन्नति सूची सभी संवर्गों में जारी कराने में सफल रहा है। जिसमें 105 शिक्षकों की पदोन्नति प्राथमिक स०अ० से प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पदों पर, जूनियर हाईस्कूल के विज्ञान/गणित विषय में 33 पदों पर, भाषा विषय में 23 पदों पर, सामान्य विषय के 17 पदों पर, और साथ ही प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल के संयुक्त वरिष्ठता सूची के आधार पर 34 पदों पर पदोन्नति करवाई गई हैं। कुल सभी संवर्गों पर 212 पदों पर पदोन्नति जनपद पौड़ी में करवाई गई है सभी पदोन्नत शिक्षकों को उ०रा०प्रा०शि०सं० की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और स्वर्णिम भविष्य के लिए मधुर शुभकामनाएं। साथ ही पदोन्नति सूची जारी कराने मे माननीय शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत जी अहम योगदान और अपने जिले के आदरणीय मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ० आनंद भारद्वाज जी जो कि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं उनका संगठन दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता है, जिन्होंने संगठन की मांग पर शिक्षकों की हर संवर्ग में पदोन्नतिै।
पुनः सभी ब्लॉकों के ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी के सहयोग के लिए व पदोन्नत साथियों को बहुत-बहुत बधाई और मधुर शुभकामनाएं।