धुमाकोट महोत्सवः 5 और 6 जनवरी को रहेगी कार्यक्रमों की धूम
धुमाकोटः पौड़ी जनपद का धुमाकोट क्षेत्र यूं तो कई मायनों में पिछड़ा हुआ माना जाता है, लेकिन बदलते दौर वहां की युवा पीढ़ी ने जन जागरण का जो बीड़ा उठाया है वह निसंदेह ही तारीफ के काबिल है।
क्षेत्र में आगामी 05,06 जनवरी 2023 को धुमाकोट महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव समिति की अध्यक्ष मनोज पटवाल ने बताया कि कार्यक्रम तहसील मुख्यालय धुमाकोट में किया जा रहा है। कार्यक्रम विगत वर्षों को भान्ति दो दिवसीय होना है। दिनांक 05 जनवरी 2023 को उद्घाटन दिवस पर महिलामंगल दलों व स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी व पटोटिया डांडा से धुमाकोट तक मैराथन दौड़ होगी। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 06 जनवरी 2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, बहुउद्देशीय शिविर के अलावा विभिन्न विभागों के स्टाल लगेंगे साथ ही क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से लेकर सभी संस्कृति प्रेमियों व ग्रामीण जन जागरण में रूचि रखने वालों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं व युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की है।