जल शक्ति अभियान कैच द रेन जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक
15 दिवस के अंदर स्त्रोतों की गयी मैपिंग की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रचार-प्रसार करने के लिए वॉल पेंटिंग व पोस्टरों के माध्यम से करें
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान कैच द रेन जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित जल स़्त्रोतों का जीआईएस मैपिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े तालाबों में पहले कार्य करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 15 दिवस के अंदर स्त्रोतों की गयी मैपिंग की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल शक्ति अभियान जल संरक्षण तथा जल की महत्ता की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल संवर्द्धन हेतु जो-जो कार्य किये जाने हैं उसका डेटा तैयार कर उपलब्ध कराएं। कहा कि किये गये कार्याे पर कलर कोड व सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाएं। जिसमें योजना की संपूर्ण जानकारी वर्ष, लागत, योजना का नाम तथा जल संग्रहण की क्षमता आदि का भी उल्लेख करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण हुए कार्याे के जीओ टैग करें। जबकि प्रस्तावित कार्यों के कार्य प्रारंभ होने से पूर्व तथा कार्य पूर्ण होने पर फोटोग्राफ लेना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि जल संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार करने के लिए वॉल पेंटिंग व पोस्टरों के माध्यम से करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर टैंक व तालाब बनाए जा रहे हैं वहां समय-समय पर साफ-सफाई भी करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में तैयारी के साथ आएं।
इस अवसर पर डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, सीविल एवं सोएम डीएफओ सोहन लाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडी स्वजल दीपक रावत, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।