जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना में स्वीकृत कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण तथा प्रगति पर हैं उनका विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस कार्य में जो धनराशि खर्च हुई है उसका विवरण भी प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने विभागवार कार्यो की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का विवरण प्रस्तुत करें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन द्वारा सही प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम, राजकीय सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यो का बेहतर डिस्प्ले बोर्ड चस्पा करें तथा उसमें लागत, वर्ष तथा योजना का नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने पूराने कार्यो की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पुराने कार्यो की देनदारी की जानकारी भी ली। कहा कि गत वर्ष जो कार्य शुरू हुए तथा जो नहीं हुए उनका विवरण भी जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने राजकीय सिंचाई को निर्देशित किया कि सभी कार्यो की सही रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन चरणों में कार्यो का फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि कार्य प्रारंभ होने से पूर्व, कार्य प्रारंभ के समय तथा कार्य पूर्ण होने के बाद की फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। साथ ही कहा कि बुकलेट में समस्त कार्यो की जानकारी दर्ज करें।
इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस के रॉय, अधिशासी अभियंता कोटद्वार संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड