Slider

राठ विकास अधिकरण की बैठक में लोगों ने गिनाई विकास योजनाएं, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह का जताया आभार

पौड़ी विकास खण्ड पाबौ के चपलोडी व नौठा में राठ विकास अभिकरण सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मातवर सिंह रावत जी ने दोनों बैठकों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर माननीय मंत्री व यशस्वी विधायक डा धनसिंह रावत जी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक फैसलों की सराहना की।

उन्होंने डा शिवानन्द नौटियाल , भक्तदर्शन , हेमवती नन्दन बहुगुणा, टिंचरी माई के स्वर्णिम इतिहास को बताने वाले स्मारक बनाए जाने की सराहना की। साथ साथ व्यावसायिक कालेज बनास (पैठाणी ), नाहेप द्वारा भरसार में निर्मित कक्ष, पी डब्ल्यू डी में सड़कों का हस्तांतरण , उज्ज्वला गैस कनैक्शन, पं दीनदयाल किसान कल्याण योजना , सहकारिता से संचालित योजनाएं ,डी सी बी बैंक , व घस्यारी किट जैसी महत्वपूर्ण एवं जन आकांक्षाओं की प्रतिपूर्ति हेतु सैंकड़ों योजनाओं के बारे में जानकारियां दी। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति संजीदगी अपनाने की सलाह देते हुए माननीय मंत्री डा धनसिंह रावत जी का आभार प्रकट किया। बैठक में श्री नरेन्द्र नेगी जी प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम चपलोडी ने नंदा गौरा ,वात्सल्य , महालक्ष्मी जैसी योजनायें संचालित करने के लिए उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विकास पुरुष डा धनसिंह रावत जी को पुनः सहयोग देने की वकालत की । बैठक को श्रीमती पिंकी नेगी ग्राम प्रधान चपलोडी, श्री घनश्याम नेगी, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री रूप सिंह भण्डारी मण्डल महामंत्री, श्री मनवरसिह ग्राम प्रधान कुल्याणी वह ग्राम प्रधान बुरांसी ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर श्री पूर्ण सिंह राणा, सभी निकटवर्ती ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, आशा वर्कर के साथ श्री शेखर सिंह राठ विकास अभिकरण शामिल थे।
बैठक का संचालन राठ विकास अभिकरण के आनन्द ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *