पिथौरागढ़
गंगोलीहाट में कृषि विभाग के सौजन्य से पीकेवीवाई योजना के अंतर्गत जैविक उत्पाद विपणन केंद्र (कृषि एवं कृषक कल्याण) का उद्घाटन जिलाधिकारी रीना जोशी एवं माननीय विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! जिसका संचालन महिला समूह जयकाशी स्वायत्त सहकारिता समूह ग्राम जजोली के द्वारा किया जा रहा है।
समूह द्वारा जैविक उत्पाद जैसे मडुवा, धान , दाले ,नींबू आदि उत्पादन करके विक्रय किया जा रहा है तथा अन्य कृषक बंधुओं द्वारा भी इस विपणन केंद्र पर अपना उत्पाद लाकर विक्रय किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा तथा खंड विकास अधिकारी गंगोलीहाट व कृषि अधिकारी राजीव प्रजापति विनीत चन्द्र ,दान सिंह आदि उपस्थित रहे