Slider

कांग्रेस की बैठक में पार्टी की मजबूती के प्रयासों पर हुई चर्चा

चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत आज विकास खंड एकेश्वर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी चुनावों में कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की गई ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें कई बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य श्री राजपाल बिष्ट ने कहा कि पिछले 4 1/2 साल बीजेपी की सरकार जो उत्तराखंड में रही है इसनें राज्य के साथ केवल छलावा किया है। विधयाक ओर मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल विधानसभा के लियूए अभिसाप साबित हुए है महाराज ने पिछली काँग्रेस सरकार में क्षेत्रीय हित में जो घोषणा ये हुई ओर शासनादेश हुए है उन पर कोई कार्य नही हुआ है , महाराज अकर्मण्य ओर निकीरिस्ट जन जनप्रतिनिधि साबित हुए है उन्होने कांग्रेस जनो से बूथ स्तर पर काम करने महँगाई ओर बेरोजगारी के खि़लाफ़ लोगो को जागरुक करने की बात कही है, बेठक में बीजेपी को छोड़कर कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए है बैठक में विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के चारों विकासखण्डों के अध्यक्ष कीरत सिंह रावत (सतपुली) अरुणोदय बिष्ट(पोखडा) जगदीश बिष्ट( बीरोंखाल) महेन्द्र रावत( एकेश्वर) सहित जसपाल रावत पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, महिला अध्यक्ष (आशा बिष्ट) जितेन्द्र सिंह नेगी कल्याण रावत सुधीर कोहली, बासुदेव गुसाई विकास रावत रविंद्र कुमार सर्वेन्द्र नेगी हीर नेगी ,संतोष बोंठियाल आदि ने प्रतिभाग किया , बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़कर सम्मनित किया, मंच संचालन एकेश्वर विकास खंड के प्रधान संगठन के अध्यक्ष पंकज पोखरियाल ने किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *