पहलवान रवि ने किया पदक पक्का
टोक्यो ओलिंपिक के 13वें दिन भारत के लिए अच्छी खबर आई है। यहां भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई।
इसके साथ ही पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। रवि कुमार के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल दिलाया है। हालांकि, भारतीय महिला हाकी टीम को अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल मैच हरा दिया। वहीं रेसलर दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में हार गए। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।