पौड़ी जिला स्तरीय राजस्व संवर्द्वन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत, परिवहन, आबकारी, खनिज न्यास, वन विभाग, निबंधक, सिंचाई अदि विभागों के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष धीमी प्रगति को प्रभावी कार्यवाही करते हुए बढाने के निर्देश दिये हैं।
राजस्व संवर्द्वन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये कि राजस्व संवर्द्वन में सक्रियता से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समयावधि के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। राजस्व संवर्द्वन के तहत सम्भागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी द्वारा सालाना निर्धारित 15 करोड़ 77 लाख के सापेक्ष माह जुलाई 2023 तक 4 करोड़ 22 लाख राजस्व प्राप्त किया है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 26 प्रतिशत है। इसी प्रकार सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य का 26 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म के सालाना निर्धारित लक्ष्य 44 करोड़ 69 लाख के सापेक्ष जुलाई तक केवल 8 करोड़ 51 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया जो कि निर्धारित लक्ष्य का 19 प्रतिशत है। आबकारी विभाग द्वारा 01 अरब 59 करोड़ 50 लाख के सापेक्ष 59 करोड़ जो कि निर्धारित लक्ष्य का 48 प्रतिशत है लक्ष्य प्राप्त किया गया। इसी प्रकार वन विभाग की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह जुलाई तक प्रगति 17 प्रतिशत दर्ज की गयी। जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग श्रीनगर को सीजीएसटी व एसजीएसटी की पृथक-पृथक रुप से डिटेल उपलब्ध कराने को कहा है, जबकि राज्य कर विभाग की कोटद्वार शाखा को सिडकुल से आने वाले राजस्व की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, खनन न्यास अधिकारी रवि नेगी, राज्य कर आयुक्त श्रीनगर चंचल चौहान, डीटीडीओ प्रकाश खत्री, एसडीओ विद्युत गोविन्द रावत, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह आदि उपस्थित थे।