जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रदेश स्तर पर पहला पायदान प्राप्त करने पर बैंकर्स व सम्बन्धित विभागों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने एक ओर जहां बैंकों द्वारा (के0सी0सी0) किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने को लेकर बरती जा रही शिथिलता पर स्पष्टीकरण तलब किया है वहीं सी0डी0 रशियो के न्यून पाये जाने पर इण्डसिण्ड बैंक से सरकारी खातों को वापस लेने के लिए शासन को पत्र लिखे जाने की बात कही।
शुक्रवार को अयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यंमत्री स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित 700 के लक्ष्य के सापेक्ष 607 आवेदनों का निस्तारण करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्बन्धित विभागो व बैंकर्स को बधाई दी। वहीं एनआरएलएम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित 3700 के लक्ष्य के सापेक्ष 2580 की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु केसीसी के निर्धारित लक्ष्य 33000 के सापेक्ष 2348 की प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार मुख्य बैंकों जिला सहकारी बैंक, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, एस0बी0आई0 व पी0एन0बी0 का स्पष्टीकरण तलब किया है। सी0डी0 (क्रेडिट एवं डेबिट) रेशियो न्यून पाये जाने पर जिलाधिकारी ने इण्डसिण्ड बैंक से सरकारी खातों को निकालने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही वहीं वहीं भारतीय स्टैट बैंक को सी0डी0 रेशियों मंे सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, मुख्य कृषि अधिकारी अश्विन गौतम, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, सहायक निबंधक कॉपरेटिव पान सिंह राणा, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी सहित बैंकर्स उपस्थित थे।