सीडीओ चमोली ने ली डीसीबी चमोली, सहकारी समितियां चमोली की समीक्षा बैठक !
देहरादून, बैंक प्रशासक/ मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री अविनव शाह की अध्यक्षता में चमोली जिला सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों की सहवर्गीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त शाखा प्रबंधकों एवं समिति सचिवों सहित बैंक अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारीयों को सभी वार्षिक लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु आदेशित किया गया। सीडीओ ने सहकारी सदस्य बढ़ाने, ओटीएस की जो डेट बढ़ी है उसका लाभ लेना चाहिए। समिति का एनपीए कम करें।
नए महाप्रबंधक श्री राम अवध ने इस मौके पर कहा कि बैंक और समिति के अधिकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए लक्ष्य के साथ काम करें।
जीएम ने निर्देश दिए 15 दिन में एनपीए की समीक्षा करें। मार्च से पहले दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण 0% ऋण लक्ष्य के साथ बांटे।इस मौके पर डीजीएम श्री धीर सिंह, प्रभारी एआर श्री सतबीर सिंह पंवार सहित सभी मैनेजर, एडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।