टिहरी
प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी गढ़वाल में विभिन्न रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली।
काबीना मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार तथा सीडीओ मनीष कुमार द्वारा बैठक में स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल सहित सभी रेखीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।\
मा. मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्याे की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कहा कि विभाग द्वारा जिस भी योजना का शुभारम्भ एवं क्रियान्वयन किया जाता है, उसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाय तथा योजना की पूूरी जानकारी भी जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध कराई जाय, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो सके। मा. मंत्री जी द्वारा पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान लम्पी रोग निवारण हेतु लगातार टीकाकरण करने, पशुओं के रोगग्रस्त होने पर तत्काल उसका निवारण करने, गोट बैली में 21 बकरी देने तथा बेरोजगार को प्राथमिकता पर रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये गये। वहीं सेवायोजन विभाग की समीक्षा के दौरान रोजगार मेला को बढ़ावा देने तथा रोजगार मेला लगाने वाली कम्पनी द्वारा कितने लोगों को रोजगार दिया गया, संबंधी डाटा तैयार करने तथा पिछले रोजगार मेलों में कितने स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है, संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्थानीय स्तर पर जनपद में कार्य कर रही सभी कम्पनियों को भी रोजगार मेला लगाने हेतु पत्र व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।