Slider

श्रीनगर विधान सभा में मतदाताओं को प्रभोलन देने पर कांग्रेसी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

श्रीनगर विधान सभा में मतदाताओं को प्रभोलन देने पर कांगं्रसी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

श्रीनगर विधान सभा में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है। आरोप है क्षेत्र के गांवों में कांग्रेसी पदाधिकारी मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं। इस पर आयोग ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

विधान सभा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी महक सिंह सैनी ने कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह व जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगा।

आरओ की ओर जारी पत्र के मुताबिक उक्त लोगों द्वारा क्षेत्र के जखोला व ऐंठी गांव में मतदाताओं को प्रभोलन दिया जा रहा है। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने इस संदर्भ में शिकायत की है। इस पर आरओ ने यह एक्शन लिया है।
मीडिया प्रभारी के मुताबिक कांग्रेस के लोग क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कहा कि श्रीनगर विधान सभा में तो जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। अब वह पैसा व शराब बांटने जैसे घटिया काम तथा अन्य प्रलोभनों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें अनुचित है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *