उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद खबर आई है। यहां स्थानीय भेड़पालक ग्राम बार्सु के संजीव रावत की 350 बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी आते समय खट्टू खाल गांव तहसील डुण्डा में आकाशीय बिजली गिरने से मर गई। बताया जा रहा है कि खटुखाल पहूंचते पर मौसम खराब हुआ और इसी दौरान आकशीय बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे जल कर मर गए। जाहिर तौर पर भेड़ पालक को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है। वही जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग की टीम मौके पहूंच गई हैं।
जाहिर सी बात है यह घटनाक्रम संजीव के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।