देहरादूनः सक्षम जिला एवं महानगर देहरादून ने दिव्यांग जनों के साथ जाकर भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला एवं महानगर देहरादून उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग जनों के साथ रक्षा सूत्र पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया।
रक्षा सूत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठना सुक्तम् से हुआ। ममता रावत जी ने सबका परिचय करवाया। मुख्य अतिथि सहकार भारती के संस्थापक श्री अजय पाल रावत जी ने आर एस एस की विचारधारा पर और रक्षाबंधन कार्यक्रम किस प्रकार से पूर्व में होते थे इस बारे में जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि रोशन लाल थपलियाल जी जो कि संघ के बहुत पुराने स्वयंसेवक है ने रक्षाबंधन का महत्व मे बताया। जिला अध्यक्ष देहरादून बिरेंद्र मुंडेपी सक्षम की स्थापना, उद्देश्य और सक्षम द्वारा मनाए जाने वाले वर्ष भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही रक्षासूत्र को किस प्रकार मजबूत किया जा सकता है के सम्बन्ध में जानकारी दी।
उसके पश्चात रक्षा सूत्र बांधने कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और मिष्ठान वितरित किया गया ।साथ ही सूक्ष्म जलपान के साथ साथ विद्यार्थियो के द्वारा देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति एवं भारत माता का जयकारा लगाया गया। महानगर अध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी ने सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महिला प्रमुख ममता रावत ने किया। कार्यक्रम का समापन कार्यालय प्रमुख श्री सुंदर सिंह जी ने कल्याण मंत्र से किया। कार्यक्रम में श्री अजय पाल रावत जी ; श्री रोशनलाल थपलियाल जी जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी महानगर अध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी, जिला महिला प्रमुख ममता रावत जी, ज़िला कार्यालय प्रमुख एस एस सजवान जी, जिला युवा प्रमुख मानवेंद्र सिंह जी, महानगर युवा प्रमुख राहुल नेगी जी, सुधा नेगी जी,विनय सेमवाल जी दिव्यांगजन विद्यार्थी
’ तथा सशक्त स्पेशल स्कूल बालावाला का समस्त स्टाफ एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।