पोखड़ा में आयोजित हुआ स्वरोजगार कैंप
एन.आर.एल.एम. दिवस के उपलक्ष में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत राजकीय आई.टी.आई. परिसर पोखड़ा में स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने समूहों की स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से चर्चा करते हुए शिविर का उद्देश्य बताया। कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोग स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक कर सकते हैं।
आयोजित स्वरोजगार शिविर में डे-एन.आर.एल.एम. योजनान्तर्गत 22 स्वयं सहायता समूहों की सी.सी.एल.(कैश क्रेडिट लिमिट) बनावाने हेतु आवेदन पत्र तैयार किये गये। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, एल.डी.एम. के द्वारा 11 स्वयं सहायता समूहों को 46 लाख के सी0सी0एल0 ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। जबकि सम्बन्धित बैंको द्वारा 10 स्वयं सहायता समूहों के आवेदन स्वीकृत किये गये। शिविर में उद्योग, उद्यान, कृषि, ग्राम्य विकास, एन.आर.एल.एम., पशुपालन, सहकारिता, समाज कल्याण, डेयरी विकास, राजकीय आई.टी.आई. प्रधानाचार्य, ग्रामीण वित समन्वयक उपासक आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों/प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए शिविर में उपस्थित कृषकों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से अपील की गयी कि सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजनाओं में अवश्य पंजीकरण कराये एवं स्वरोजगार अपनाकर कृषि, पशुपालन, उद्यान, उद्योग आदि के क्रिया कलापों पर विशेष कार्य कर योजनाओं का लाभ उठाऐं।
शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख विजय भारत नेगी, खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश रावत, एल.डी.एम.पौड़ी अनिल कटारिया, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय भट्ट, बी0एम0एम0 पोखड़ा नवीन, सहायक समाज कल्याण अधि. सुबोध कुमार शर्मा, स.वि.अ. पंचायत के.सी. बहुगुणा सहित जय कृषि उत्पाद स्वयं सहायता समूह बीणाधार की महिलाएं एवं बैंक अधिकारी, रेखीय विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।