पौड़ी वन पंचायतों के बस्ता हस्तांतरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी से वीसी के माध्यम से उप- जिलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि जनपद में 2247 वन पंचायतों में से 1987 के बस्ते/दस्तावेजों/फ़ाइल को स्थानांतरित किया जा चुका शेष पर गठन या विलोपन की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग के साथ बैठक कर प्रकरण वार मामले को ट्रेस/मॉनिटर करना सुनिश्चित करें। वहीं बस्ता/दस्तावेजो को वन विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की धीमी प्रगति पर उन्होंने सभी एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर डेटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए फ़ाइल एंट्री के कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए है। बताया गया कि 1987 बस्ता/दस्तावेज/फ़ाइल में से वन विभाग की वेबसाइट पर अबतक केवल 678 की एंट्री की है।
अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित थे।