नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) एनएसई-एसएसई पर पहले 5 सूचीबद्ध संगठनों का किया स्वागत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) ने एनएसई-सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) प्लेटफॉर्म पर स्वामी विवेकानंद यूथ मूवमेंट (एसवीवाईएम), ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया, मुक्ति, एकलव्य फाउंडेशन और एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन की सूचीबद्धता के साथ पहली पांच लिस्टिंग की उपलब्धि का स्वागत किया। । सामाजिक असर से प्रेरित वित्त की दिशा में इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत के स्वागत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) मुख्यालय के मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इन सूचीबद्धता के ज़रिये लगभग 8 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया, जिसका उपयोग शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, आजीविका, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।
बेहद उत्साह के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में सेबी की माननीय अध्यक्ष, श्रीमती माधवी पुरी बुच, सेबी की सोशल स्टॉक एक्सचेंज सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. आर बालासुब्रमण्यम; श्री अश्वनी भाटिया, पूर्णकालिक सदस्य (डब्ल्यूटीएम), सेबी; और आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री ए बालासुब्रमण्यम के साथ कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और गैर-लाभकारी संगठनों (एनपीओ) और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सेबी की अध्यक्ष, श्रीमती माधबी पुरी बुच ने कहा, “गैर-लाभकारी संगठन, सभी नागरिकों को देश की मुख्यधारा में शामिल करने की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए, उन्हें दानदाताओं और उनके योगदान तक पहुंच की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्र में विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देकर एसएसई को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।”
सेबी की सोशल स्टॉक एक्सचेंज सलाहकार समिति के अध्यक्ष, डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम ने कहा, ” सोशल स्टॉक एक्सचेंज, भारत में सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए एक नया वित्तीय मार्ग खोलने के अलावा, अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी का लोकतांत्रीकरण करेगा।”
एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री आशीषकुमार चौहान ने एनएसई-एसएसई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने वाली पहले 5 एनपीओ को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियां धन सृजन, नौकरी के अवसरों और बाज़ार में आम व्यक्ति की भागीदारी के ज़रिये समग्र आर्थिक विकास के माध्यम से सामाजिक प्रभाव पै