जनपद टिहरी में ग्राम धौलागिरी (धनचुला) में एक आवासीय भवन में मलवा आने से 07 व्यक्ति दब गये जिनमें 02 व्यक्तियों के शव प्राप्त हो चुके है तथा 05 लापता हैं। ग्राम कोठार (कीर्तिनगर) में आवासीय भवन में मलबा आने से 01 वृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी है। इसके अतिरिक्त 25 बकरी व 07 अन्य मवेशियों की भी हानि होना व्यक्त किया गया है। लगभग 26 आवासीय मकान आशिक/ पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुये हैं। इसके अतिरिक्त 06 वाहनों की भी हानि हुई है। कृषि क्षेत्रफल एवं राजकीय सम्पत्तियों को भी क्षति पहुंची है। मौके पर राजस्व टीम पहुंच चुकी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
राहत और बचाव टीमंे मौके पर जुटी हुई हैं। प्रशासन भी हालातों में नजर बनाए है।
जनपद देहरादून में आतिथि तक 07 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है जिनकी खोजबीन की जा रही है। देहरादून में अतिवृष्टि के क्षेत्रों में 300 लोग फंस गये थे जिन्हें निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम छमरोली में 24 पशुहानि हुई है। ग्राम सरखेत में लगभग 25 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुये है जिनकी क्षति का आकलन किया जा रहा है। जनपद में 18 से 20 पशु हानि हुई है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में आवासीय मकान, दुकान, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुये हैं।
जनपद पौड़ी के तहसील यमकेश्वर के ग्राम बिनक में आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने से 01 महिला की दबकर मृत्यु हुई है।