Slider

आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू

आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू

वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए हैं सख्त निर्देशः धन सिंह रावत

अभियान के तौर पर लिया जा रहा है वैक्सीनेशन कार्यक्रम

जरूरतमंदों को राशन किट और मास्क भी वितरित किये गये

देहरादून। रायपुर क्रासिंग में आवास विहीन लोगों के लिए आयोजित कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। सरकार के इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम को एक अभियान के तौर पर लिया जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।
कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए सरकार की पूरी तैयारी है। शहरों से लेकर गांव तक सिस्टम को चाक-चौबंद किया गया है। सुदूरवर्ती गांवों में भी टीकाकरण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *