आर ओ को दी स्ट्राग रूम की जानकारी
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे तथा एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल जीआईसी पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त विधानसभाओं के आरओ को स्ट्रांग रूम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी आरओ को निर्देशित किया कि नक्शे के अनुरूप बने रास्तों का उपयोग करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एई को निर्देशित किया कि 26 जनवरी तक स्ट्रांग रूमों का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि अलग-अलग विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में जाने हेतु रास्तों का चयन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विधानसभा श्रीनगर, पौड़ी, लैंसडाउन, कोटद्वार, यमकेश्वर तथा चौबट्टाखाल के ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित स्ट्रांग रूमों में ही ईवीएम मशीन रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया की बेरिगेटिंग, टेंट की व्यवस्था भी जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा बारिश को देखते हुए जीआईसी सभागार को भी 03 भागों में तैयार करें,जिससे बारिश होने पर लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा वार चिन्हित रास्तों में अधिकारीगण व प्रत्याशियों के एजेंट भी उसी रास्तों का उपयोग करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि हर विधानसभा स्ट्रांग रूम के बाहर एक कार्मिक तैयार करें, जिससे वह विधानसभाओं की सही जानकारी दे सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किचन, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी जल्द दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। जिससे ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, सीओ प्रेमलाल टम्टा, उप जिलाधकारी पौड़ी आकाश जोशी, लैंसडाउन स्म्रता परमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, एई रवि प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।