राजकोट : गुजरात के राजकोट की एक स्कूल में पढ़ रही 8वीं कक्षा की छात्रा को बीच क्लास में अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने से अचानक मौत होने की खबरें आजकल आम होती जा रही है। किसी को राह चलते दिल का दौरा पड़ रहा है तो किसी को शादी में डांस करते हुए। ऐसा ही एक मामला गुजरात के राजकोट से देखने को मिला है, जहां एक स्कूल में पढ़ रही 8वीं कक्षा की छात्रा को बीच क्लास में अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसको बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आज सुबह राजकोट के गोंडल रोड पर ए.वी. जसानी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा को कक्षा की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई। छात्रा को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज काम नहीं आया और उसकी मौत हो गई। छात्रा ढेबर रोड गोपालनगर गली चौथी में रहने वाली रिया किरणभाई सागर (उम्र 16) थी।
कक्षा में बैठते ही हुआ सीने में दर्द
छात्रा सुबह 7.10 बजे घर से स्कूल गई और 9.30 बजे जैसे ही वह क्लास में बैठी तो उसे सीने में दर्द हुआ। रिया क्लास में बेहोश हो गई। क्लास टीचर ने सबसे पहले 108 को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेहोश रिया को इसके बाद एक स्कूल वैन में दोशी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। आगे के इलाज के लिए रिया को दोषी अस्पताल से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा हुआ कि ऐंठन के बाद सीने में दर्द के कारण बच्ची की मौत हुई। हालांकि सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बच्ची दो बहनों में सबसे बड़ी है और उसके पिता सोनी वर्कर हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को एक घंटे देरी से शुरू करने का आदेश दिया है।