बमुण्ड पट्टी के सौड़ (सनगांव) एवं वर्तमान में नई टिहरी निवासी श्री गौतम नेगी ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संचालित प्रतिष्ठित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) परीक्षा उत्तीर्ण कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है। गौतम को ऑल इंडिया में 51 वीं रैंक प्राप्त हुई हैं। उत्तराखंड के कोऑपरेटिव परिवार में भी खुशी है गौतम की मां कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं।
सीडीएस पास करने के बाद गौतम अब देहरादून स्थित आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) में प्रशिक्षण लेने के बाद सेना में अफसर बनेंगे। इस साल अप्रैल माह में यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा कराई थी। 21 नवम्बर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। गौतम के पिता श्री विनोद सिंह नेगी 11वीं गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हैं, साथ ही उनके दादाजी श्री धर्म सिंह नेगी भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। गौतम क माता श्रीमती कुंती नेगी जिला सहकारी बैंक में सेवारत है। तीन भाई-बहनों में गौतम सबसे छोटे हैं। जिले के निवासियों के साथ साथ उत्तराखंड कोऑपरेटिव परिवार के लिए भी गर्व की बात है।