देहरादून: मुख्यमंत्री के सुशासन एवं जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सर्तकता और सक्रियता से युद्वस्तर पर समस्या का निदान करने में जुटा है। विगत 14 अप्रैल से लेकर 21 जून तक कंट्रोल रूम को पेयजल की 240 शिकायतें मिली है, जिसमें से 230 शिकायतों का समाधान कर लिया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेयजल से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के सीजन में भी हर घर तक शुद्व पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहे। जनमन की समस्या प्रशासन की समस्या है। इसमें कोई लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पानी की शिकायत मिलते ही उसी दिवस को उसका समाधान कर लिया जाए। डीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर घर तक शुद्ध पेयजल की प्रतिदिन निबार्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना ही है। बजट की कोई कमी नही है। कहीं पर फंड की विशेष आवश्यकता है तो इसकी डिमांड उपलब्ध करें।
जिलाधिकारी ने पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में जिले स्तर पर समिति गठित की गई है, जो नियमित रूप से पेयजल शिकायतों की मॉनिटरिंग में लगी है। डीएम के निर्देश पर पेयजल सप्लाई से जुड़े 07 विभागों के अधिकारी 20 अप्रैल से 24ग7 जिला कंट्रोल रूम में तैनात किए गए है।
करनपुर निवासी राजेन्द्र उनियाल ने जिलाधिकारी को पानी न आने की शिकायत की। जिस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। शिकायतकर्ता के आवास को छोड़कर आसपास सभी आवासों में सुचारू जलापूर्ति हो रही है। प्रार्थी का निजी जल संयोजन आंशिक रूप से चोक होने से समस्या है। विभागीय पाइपलाइन से जलापूर्ति सुचारू है।
शिकायतकर्ता सुलोचना पयाल और विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से मेहूवाला क्लस्टर पेयजल योजनान्तर्गत चन्द्रबनी में पेयजल की समस्या के संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि चन्द्रबनी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान हेतु क्षेत्र में 02 नग नलकूप एवं 01 नग उच्च जलाशय की आवश्यकता है, जिसकी स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू किया जा रहा है।