एसएचए की नव नियुक्त सीईओ ने संभाला कार्यभार
देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी आईएएस ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां आयोजित बैठक में उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना तथा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जानकारियां ली।
प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पीपीटी के जरिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड व राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के विभिन्न पहलुओं तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की जानकारियों से भी अवगत कराया गया। बैठक में आयुष्मान के अंतर्गत 70 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग जनों के लिए विशेष सुविधा आयुष्मान वय वंदना कार्ड के साथ साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से सड़क हादसों में घायलों के उपचार हेतु सूचीबद्ध अस्पतालों में दी जाने वाली 1.50 लाख रूपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर प्राधिकरण के निदेशक वित्त अभिषेक आनन्द, निदेशक प्रशासन डा विनोद टोलिया, अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी, अपर निदेशक आईटी अमित शर्मा समेत प्राधिकरण के समस्त अनुभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।