राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद देहरादून में श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय के सहयोग से जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रमुख उद्देश्य विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना रहा। रैली का थीम “स्वस्थ महिलाएं, स्वस्थ भारत” रखा गया था।
रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री खजानदास, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के त्यागी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ निधि रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री खजानदास जी ने महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं, परिवार और समाज की रीढ़ होती हैं, ऐसे में वे स्वास्थ्य रहेंगी तो परिवार और समाज स्वस्थ होगा। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के दौर में स्वस्थ रहने के साथ पर्यावरण अनुकूल परिवहन साइकिल का उपयोग करने की अपील की।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन के त्यागी ने कहा कि जनपद में समस्त चिकित्सा इकाइयों के साथ हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है। एसीएमओ एनएचएम डॉ० निधि रावत ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जनपद में जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, सुमन, इजा बोई शगुन योजना, फ्री सैनिटरी नैपकिन योजना, नई पहल किट, स्तन कैंसर जांच, ग्रीवा कैंसर जांच आदि योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
रैली में जिला सलाहकार एनसीडी अर्चना उनियाल, जिला आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक शुभांश भट्ट सहित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से छात्र छात्राएं स्वर्णिमा, प्रिया, निशा, जान्हवी आदि उपस्थित रहीं।