आयुष्मान में इलाज के लिए नहीं होगी बजट की अड़च
नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही आयुष्मान मरीजों के इलाज में बजट की अड़चन दूर होने जा रही है बीते वित्तीय वर्ष में जिन मरीजों के इलाज का पूरा पैसा खर्च हो गया था उन्हें अब नए सिरे से बीमा कवर मिल जाएगा।
आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारकों को प्रति परिवार साल में 5 लख रुपए का बीमा कवर मिलता है। हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके इलाज पर बीते वित्तीय वर्ष में 5 लख रुपए खर्च हो चुके हैं। ऐसे में अब वह योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं ले पा रहे थे। लेकिन 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही मरीजों को अब फिर से योजना के तहत ₹500000 तक के इलाज की सुविधा मिल गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने बताया की आयुष्मान के कार्ड धारकों को अप्रैल से मार्च के बीच में 5 लख रुपए का बीमा कवर प्रति परिवार मिलता है। ऐसे में जिन लोगों को निशुल्क इलाज में परेशानी आ रही थी अब वह दूर हो जाएगी। अस्पतालों को योजना के तहत मरीजों को अच्छी सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।