इन्हीं दोगलों ने डूबोई है कांग्रेस की लुटिया
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह भी गजब की राजनीति करते हैं। मीठा मीठा गप्प करने वाली राजनीति मानो कांग्रेस की नीयति बन गई है। मौका परस्ती, दोगलापन, स्वार्थ साधना में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह भी बड़े दक्ष निकले।
बताया जा रहा है कि आज उन्होंने यमुना कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर धरना दिया। भाई लोगो यह तो कतई मक्कारी ठहरी। मैं और किसी को नहीं लेकिन कांग्रेस का झोला उठाने वाले कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि उनके यह नेता प्रीतम सिंह आज जिस मंत्री की चौखट पर धरना देते दिख रहे हैं वह अपने निजी कामांे के लिए अक्सर यहां आते रहे हैं। एक बार नहीं दर्जनों बार यह शख्स चुपके से अपने काम निकाल लेता है। और दिखावे की राजनीति कर कार्यकर्ताओं बरगलाने का कारनामा करने वाले इस चालाक लोमड़ी को जो भी कहें कम ही होगा।