भारत सरकार के मंत्री एहतियातन यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे। ऐसे जानकारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, “केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे ताकि छात्रों की मदद की जा सके और लोगों को निकाला जा सके.”
ये मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जाएंगे. यूक्रेन की मौजूदा स्थिति में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर बीते 24 घंटों के दौरान दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.