31 मई को होगा तंबाकू दिवस का समापन
जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के हेतु राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 मई 2022 से एक माह तक समस्त विकासखण्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाऐगी। जिसका समापन 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू दिवस पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड की एक ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाये जानेे को लेकर एक माह तक विषेश अभियान चलाया जायेगा। जिसमें लोगों को धुम्रपान व तंबांकू सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों को लेकर जागरुक किया जायेगा।