पौड़ी गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गत दिवस देर सांय स्थानीय स्त्र पर ममदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थल पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा (एएमएफ) तथा बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदान स्लीप वितरण की प्रगति की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कृषि भूमि संरक्षण केन्द्र पौड़ी, मोटेंसरी स्कूल नगर पालिका और प्राथमिक विद्यालय शहर के मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, विद्युत, सुगम प्रवेश व निकासी इत्यादि का अवलोकन किया तथा संबंधित बीएलओ से मतदाता स्लीप वितरण की जानकारी लेते हुए तत्काल मतदाता स्लीप के शत-प्रतिशत वितरण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने मतदान के आस-पास निवासरत मतदाताओं से मतदाता स्लीप विरतण का फीडबैक लिया तथा मतदान में आवश्यक भागीदारी करने को कहा।