देहरादून, नगर नगर निगम, देहरादून में मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्तें, स्थैतिक निगरानी टीम तथां व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्तें, स्थैतिक निगरानी टीम तथां व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का सार सग्रह, 2024 के अनुसार उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी दी गयी। समस्त टीम द्वारा किये गये प्रेक्षाओं / प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
सी-विजिल एवं ई०एस०एम०एस० ऐप के सम्बन्ध में नितीन शर्मा, डी०एस० भण्डारी एवं शम्भू प्रसाद, ओद्योगिक प्रशिक्षण सस्थांन द्वारा उड़न दस्तें एवं स्थैतिक निगरानी टीम को प्रशिक्षण दिया गया एवं ऐप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा ऐप को इन्सटाल करने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
प्रशिक्षण में आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून, शुभम तोमर, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, आबकारी मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून, राजीव गुप्ता सलाहकार, भरत सिंह लेखाकार, शिवम मौर्य सहायक लेखाकार, सूरज सहायक लेखाकार, विमल रावत सहायक लेखाकार, दिवाकर कौठारी सहायक लेखाकार, प्रदीप ध्यानी सहायक लेखाकार, प्रदीप सहायक लेखाकार, सैयद वसी रजा जाफरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।