गांधी पार्क से घंटाघर तक हुई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा में सहकारिता विभाग सहित शिक्षा विभाग के हजारों लोग शामिल हुए सहकारिता विभाग ने कार्यक्रम का किया फेसबुक पेज लाइव
आज 9 अगस्त को क्रांतिकारी दिवस में उत्तराखंड के विद्यालय शिक्षा के साथ उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का शुभारंभ गांधी पार्क से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। वह स्वयं भी अन्य विधायकों, मेयर, एक दर्जन आईपीएस अफसरों, छात्र-छात्राओं कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। छात्र-छात्राएं अधिकारी और कर्मचारी अपने हाथ में झंडा लिए हुए थे और भारत माता के जयकारे के नारे लगा रहे थे और महान क्रांतिकारियों की याद कर रहे थे।
आज सुबह सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत गांधी पार्क देहरादून पहुंच गए थे, उनके साथ सहकारिता के सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, उत्तराखंड सहकारी संघ के चेयरमैन मातबर सिंह रावत, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ल, रामिन्द्री मंद्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, एआर देहरादून श्री वीर भान सिंह, डीजीएम डीसीबी देहरादून श्री मुख राम, यूसीएफ के वरिष्ठ प्रबंधक त्रिभुवन सिंह रावत सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। उत्तराखंड सहकारी संघ (UCF) की प्रबंध निदेशक रामिन्द्री मंद्रवाल सहकारिता विभाग की तरफ से इस तिरंगा यात्रा की आयोजक थी, उन्होंने आज तड़के 5 बजे गाँधी पार्क पहुंचकर डेढ़ हजार तिरंगों का वितरण किया।
इस क्रांति दिवस में आज़ादी के नायकों के प्रति उत्तराखंड सहकारिता के अधिकारियों और कर्मचारियों में गहरा प्रभाव देखा गया !
गांधी पार्क में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपील कर हजारों लोगों से झंडा ऊंचा उठाया और गगनभेदी भारत माता के जयकारे के नारे लगवाए।
9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसमें उसने यह ठान लिया था कि, हमें आज़ादी चाहिए और हम आज़ादी ले कर रहेंगे। देश को आज़ादी के लिए लड़ने वाले महान क्रांतिकारियों को कोटि कोटि प्रणाम।