हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी।
जनपद हरिद्वार के अभ्यर्थियों की आज हुई शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 77 महिला अभ्यर्थियों में से 74 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 72 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई साथ ही इस परीक्षा में कुल 82 पुरुष अभ्यर्थियों में से 79 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 79 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि अन्य जनपदों की यह परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। इसके अतिरिक्त पूर्व में अनुपस्थित व अस्वस्थ कुल 18 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा इस परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गयी थी,जिसमे से 08 अभ्यर्थी आज उपस्थित हुए,जिनमे से 07 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
इस तरह आज यह संपूर्ण परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है, जिसके सकुशल सम्पन्न होने पर अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल ने सभी के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैl
इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन, सावेज अनवर ,समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी श्री हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।