रामलीला कमेटी कठूली व ग्रामवासियों के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मॉनिटरिंग के लिए बाकायदा समिति का गठन किया गया है। रामकथा ज्ञान यज्ञ समिति के पदाधिकारी सोहन सिंह नेगी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रामयज्ञ से पूर्व 31 मार्च को गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। गांव की मातृशक्ति आयोजन तिथि पर जटेश्वर महादेव शिवालय से कलश यात्रा का आरंभ किया जाएगा।
जनपद पौड़ी के विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत कठलस्यूं पट्टी के कठूली गांव में इन दिनों उल्लास का माहौल है। यहां अगले पखवाड़े भर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भगवान श्रीराम व बजरंग बलि के भक्तों का जमावड़ा होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च को गांव की मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा का आयोजन होगा और पहली अपै्रल से रामकथा वाचन शुरू होगा। 6 अपै्रल को महावीर हनुमान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है और 10 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन होगा।
आयोजन की भव्यता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।