मतदान जागरूकता के लिए दौड़ी नई पीढ़ी
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों तथा पुलिस जवानों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम निर्वाचनों को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाये रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर युवाओं की भूमिका रहती है। क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को उन्होंने कहा कि अपने परिवार, गांव सहित अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। कहा की आगामी 14 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक किया गया। इस दौरान क्रॉस कंट्री दौड़ बालक वर्ग अंडर-16 में 17, ओपन बालिका वर्ग में 20 तथा ओपन वर्ग में 27 लोगों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग अंडर-16 में अंकित रावत प्रथम, सुजल द्वितीय, मुकेश तृतीय व ओपन बालिका वर्ग में रोशनी प्रथम, सोनम द्वितीय, बसंती तृतीय तथा ओपन वर्ग में जुनेद प्रथम धीरज रावत द्वितीय सचिन तृतीय रहे। ओपन वर्ग में 52 वर्षीय दौलत सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, खेल प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती, रेडक्रॉस सचिव केशर सिंह असवाल, आरआई विपेंद्र सिंह, सहित नीतू पंत, रेशमा, गणेश, विकास बिष्ट व पुलिसकर्मी तथा छात्र उपस्थित थे।