उत्तराखंड्यिूं सौं उठाणौ वक्त ऐगे
देहरादूनः उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मातृ शक्ति की अहम भूमिका को सदा ही तव्वजो दी जाती रही है। और उनके अतुलनीय योगदान के लिए जो स्वाभाविक भी है। गत दिवस राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने आंदोलन के दौरान चर्चा में रहे गीतों को एक फिर से गाकर समां बांधा और हर किसी को गदगद कर दिया। इसमें राज्य के लिए हुए संघर्ष के दिनों की यादें ताजा हुई, तो आंदोलनकारियों ने गर्व की अनुभूति भी की। आंदोलन का हिस्सा रही महिलाएं उन घटनाओं को याद कर कई बार भावुक भी हुई। उन वाकयों को भी याद किया गया जब सड़कों पर उतरकर राज्य के लिए कभी मशाल जुलूस तो कभी रैलियां निकाली गई। इस दौरान मंच की ओर से 80 महिलाओं को राज्य आंदोलनकारी मातृशक्ति सम्मान प्रदान किया गया। बड़ी तादाद में राज्य आंदोलनकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।