हरिद्वार। हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको विकसित भारत के नवनिर्माण में सहयोगी होने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में शिक्षित लोगों की ज्यादा अहम जिम्मेदारी है।
प्रसिद्ध लेखक एवं प्रेरक वक्ता श्री शिव खेड़ा की उपस्थिति में आज रुड़की के कोर विश्वविद्यालय में “विकास की बात युवाओं के साथ” कार्यक्रम में पूर्व सीएम व प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने
युवाओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के विजन को रखा, मोदी सरकार के विजनरी कार्यों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। दस साल में मोदी जी ने इसकी मजबूत नींव रखी। चाहे वह देश की सुरक्षा की बात हो, स्किल डेवलपमेंट, आत्मनिर्भरत भारत या डिजिटल युग में विकास की बात सभी क्षेत्रों में भारत ने तरक्की की है। गरीबों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्य़ण कदम उठाए गए। करोड़ों को लोगों को पक्के घर दिए, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन दिया गया।
त्रिवेंद्र कहा कि किसी भी काम के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति जरुरी है। राजनीतिक इच्छा शक्ति के बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में परमाणु परीक्षण इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक मतदान के लिए अपने गांव-घर में संदेश भेजने का आह्वान किया। सही व्यक्ति को चुनने के लिए शिक्षित व्यक्तियों की जिम्मेदारी ज्यादा है।
इस दौरान “एआई आधारित सॉफ्ट स्किल्स” में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के “विकसित भारत” के स्वप्न को युवाओं के सहयोग के बिना साकार करना संभव नहीं है। आज की युवा शक्ति मोदी जी और भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
सभी युवा आगामी 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करेंगे और राष्ट्र हित के बारे में सोचेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनके साथ संवाद भी किया। एक सवाल में उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमें अपने उत्पादों के निर्यात को भी बढ़ाना होगा। आज हम 90 फीसदी मोबाइल देश में ही मैन्यूफैक्चरिंग में कर रहे हैं। दस साल में मोदी सरकार पर देश में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। डिजिटल क्रांति से यह संभव हो सका है।
इससे पहले लेखक और वक्ता शिव खेड़ा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से 15 लाख से अधिक वोट देने का नारा दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में केवल वही लोग सफल नहीं होते जो गलतियां नहीं करते। दुनिया में जो सफल होता है वह गलतियां जरुर करता है। लेकिन गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ता है।